लगबलियाना में स्लेटपोष मकान में लगी आग,कैप्टन संजय पराशर ने पहुंचाई मदद
( words)

मंगलवार देर रात वाले गांव बलियाना में एक घर आगजनी का मामला प्रकाश में आया था। बताते चलें कि घटना बलियाना के वार्ड नंम्बर 5 में रहने वाले नरेश कुमार पुत्र धनी राम के घर मे आगजनी की घटना पेश आई । पीड़ित निर्मला देवी ने बताया कि यह घटना 14 नवंबर की शाम है जब पड़ोसियों ने निर्मला देवी को बताया कि उनके घर के ऊपरी दो कमरों से धुआं निकल रहा है। जब उन्होंने कमरों को देखा तो वहां आग लग चुकी थी। आनन फानन में स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी की सूचना जैसे ही समाजसेवी कैप्टन संजय पराशर को मिली तो उन्होंने तुरंत अपनी टीम को घटनास्थल पर भेजा। वहीं 15000 रुपये की मदद परिवार को प्रदान की।