अग्निशमन विभाग ने स्कूली बच्चों को दिया आग बुझाने का प्रशिक्षण
( words)

बाबा कांशीराम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडा सीबा में प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अग्निशमन यंत्र घरेलू गैस सिलेंडर को सही ढंग से उपयोग करने के सही तौर तरीकों की विस्तृत जानकारी दी अग्निशमन चौकी डाडा सीबा की टीम ने बच्चों तथा अध्यापकों को मॉक ड्रिल कर आग बुझाने की दी गई ट्रेनिंग, बच्चों को बताए गए आपदा प्रबंधन के गुर अचानक आग लगने की घटना पर होने वाले अग्निकांड से बचने व नुकसान रोकने के लिए अग्निशमन विभाग डाडा सीबा के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्कूली बच्चों को मॉक ड्रिल कर आग बुझाने के तरीकों को समझाया।
उन्होंने बताया कि प्रयास करने का पर आग पर काबू पाया जा सकता है। अग्निशमन पदाधिकारियों रविंदर सिंह, संजीव कुमार, सुनील सिंह तथा संदेश कुमार ने शिक्षकों छात्र - छात्राओं व अन्य कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा व बचाव का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। टीम ने सभी को गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटना और उसके नियंत्रण का परशिक्षण दिया अन्य आपदाओं जैसे सड़क दुर्घटना व भूकंप से बचाव के उपाय भी बताए। इस दौरान स्कूल में स्थित अग्निशमन यंत्रों व अन्य संसाधनो का निरीक्षण किया गया जो कि संतोषजनक पाया गया।