कुल्लू के मझान गांव में लगी आग, 12 मकान हुए प्रभावित
( words)

जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की सैंज तहसील के मझान गांव में आगजनी का मामला पेश आया है। आग लगने से करीब 12 मकान प्रभावित हुए हैं। वंही आग का कहर अभी भी जारी बताया जा रहाहै। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम पैदल ही गांव की ओर रवाना हो गई है। मझान गांव में सड़क न होने के चलते यह नुकसान का आंकड़ा बढ़ सकता है। गांव में भी पानी की किल्लत होने के चलते ग्रामीणों को आग बुझाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर जल्द आग पर काबू न पाया गया तो आग के कारण दर्जन भर से अधिक मकानों को नुकसान हो सकता है। इस घटना से पुरे गांव में अफरातफरी का माहौल है।