पहले मूसेवाला की हत्या और अब जैन की गिरफ्तारी से घिरी आप

फर्स्ट वर्डिक्ट।शिमला
हिमाचल में धीरे-धीरे अपने सियासी कदम बढ़ा रही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती दिखाई दे रही है। पहले पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड ने पार्टी द्वारा सरकार चलाने की क्षमता पर सवाल खड़े किये और अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल के प्रभारी सत्येंदर जैन की गिरफ्तारी ने पार्टी को एक बड़ा झटका दे दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के मामले में की गई है। स्वच्छ छवि और मज़बूत प्रशासन की तस्वीर लेकर आगे बढ़ने वाली आम आदमी पार्टी पर ये भ्रस्टाचार का ये काला धब्बा लग चूका है । इस मसले के चलते आप को पहले से घेर रही भाजपा और कांग्रेस के प्रहार अब और और तेज हो गए है। भाजपा और कांग्रेस आप को भ्रष्टाचारी सरकार बता रहे है। विरोधी नेता सवाल पूछ रहे है की ईमानदारी का राग अलापने वाले केजरीवाल बताएं कि वे सतिंदर जैन को कब बर्खास्त करेंगे, कितनी देर में करेंगे और अभी तक वे चुप क्यों हैं?
विपक्षी दलों के हमले तेज़ है और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता इस गिरफ्तारी को राजनीतिक षड्यंत्र का नाम दे रहे है। आप के तमाम नेता सत्येंद्र जैन को बेकसूर और आरोपों को फर्जी बता रहे हैं। आप नेताओं का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से ठीक 18 घंटे पहले एक स्क्रिप्ट के तहत आठ साल पुराने मामले में कार्रवाई करना यह दर्शाता है कि भाजपा में डर है। भाजपा में हिमाचल प्रदेश में हार का डर है इसी के कारण राजनीतिक प्रतिशोध के चलते यह कार्रवाई की है। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा आम आदमी पार्टी किसी भी राजनीतिक षड़यंत्र से नहीं डरती है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "सत्येंद्र जैन के खिलाफ 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार ईडी बुला चुकी है। बीच में कई साल ईडी ने बुलाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं, अब फिर शुरू कर दिया, क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं।
आरोप लगे है तो छवि धूमिल भी होगी ही और ये संकेत पार्टी के लिए बिलकुल भी अच्छे नहीं है। दरअसल पंजाब में आप को मिली शानदार जीत के बाद पडोसी राज्य हिमाचल में भी पार्टी मजबूत होती दिख रही थी, लेकिन पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदिहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के बाद पंजाब सरकार पर सवाल खड़े हुए है। जैसे पंजाब में पार्टी द्वारा बेहतर करने का इम्पैक्ट हिमाचल में दिखा था, वैसा ही नेगेटिव इम्पैक्ट भी हिमाचल में दिखा है और अब हिमाचल के प्रभारी सत्येंदर जैन की गिरफ्तारी ने भी पार्टी की स्वच्छ छवि पर सवाल खड़े कर दिए है। ऐसी स्थिति पार्टी पार्टी अगर जल्द कुछ बेहतर न करे तो हिमाचल चुनाव में आप की स्थिति खराब हो सकती है।