नादाैन : ओजल फिटनेस और ठुकराल फाउंडेशन द्वारा करवाया जा रहा फ़िटनेस फेस्टिवल-विनोद

युवाओं को सेहतमंद बनाने और नशा मुक्त हिमाचल बनाने की ओर यह एक प्रबल कदम
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन
नादौन में ओज़ल फिटनेस और ठुकराल फाउंडेशन की ओर से आने वाले रविवार, 26 जून को नादौन के ख़रीडी मैदान में युवाओं के लिए फ़िटनेस फेस्टिवल का आयोजन करवाया जा रहा है। इस फेस्टिवल में मैक्सिमम पुशअप चुनौती, बरपीज चुनौती, हैमर होल्ड, वाल सिट जैसी कई इंटेंस फिटनेस चुनौतियों की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी और सभी नौजवान इसमें निःशुल्क भाग ले सकेंगे। इस इवेंट के बारे में बताते हुए ओजल फिटनेस के डायरेक्टर विनोद कुमार ने कहा कि इस इवेंट का उद्देश्य हिमाचल के युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश देने और उन्हें नशा मुक्त हिमाचल जैसे गंभीर मुद्दे के ऊपर जागरूक करना है।
इस इवेंट के दौरान नौजवानों को इंटेंस फ़िटनेस चुनौतियों से परखा जाएगा और जीतने वालों को नकद इनाम और मैडल से नवाज़ा जाएगा। यह इवेंट ठुकराल फाउंडेशन और ओज़ल फ़िटनेस की साँझी पहल है। मेरा नादौन के सभी युवाओं से अनुरोध है कि इवेंट में उपस्थित रहे और भाग जरूर लें। इस इवेंट के प्रमुख महमान नादौन में नियमित समाज सेवा का काम करते रहने वाले ठुकराल फाउंडेशन के फाउंडर शैंकी ठुकराल जी होंगे, प्रिंस गर्ग इवेंट के ऐंकर रहेंगे और गोजरी फेम इशांत भारद्वाज अपने गायन का प्रदर्शन करेंगे।