देहरा : खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने किया लोकगीत बनजारू आया हो रिलीज

देहरा :जिला कांगड़ा तहसील देहरा के छोटे से गाँव पाइसा के लोकगायक मोहित गर्ग ने अपना एक ओर हिमाचली लोकगीत बनजारू आया हो सारंग स्टूडियो प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। बता दें कि मोहित गर्ग जिला कांगड़ा के एक मात्र ऐसे लोकगायक हैं जिनके द्वारा गाये गए लोकगीतों को करोड़ों व्यूज मिल रहे हैं । रुनझुनुआं फेम मोहित गर्ग ने एक और काँगड़ी लोकगीत रिलीज किया जिसे संगीत सुशील गोगी ने दिया है और फ्रंटलाइन फ़िल्म से अखिल चौधरी द्वारा फिल्माया गया है। कमल हिमाचली, अंकित राणा व रेणुका रांगड़ा ने इस लोकगीत में अभिनय किया है। मोहित ने बताया कि उनका शुरू से एक ही सपना था कि अपने हिमाचली लोकगीतों को एक नई पहचान दिलवाऊं और मेरे चाहने वालों की बदौलत मेरा वो सपना साकार होता दिख रहा है,क्योंकि जिस तरह लोगों ने मेरे रुनझुनुआं गाने को प्यार दिया है वो सच में काबिले तारीफ है। और मुझे उम्मीद है की जिस तरह मेरे चाहने वालों ने मेरे बाकी गानों को इतना प्यार दिया है उसी तरह इस गाने को भी उतना ही पसन्द करेंगे।