पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पटनोन पंचायत में सुना मन की बात कार्यक्रम

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत पटनोन में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महीने के अंतिम रविवार को आयोजित की जाने वाली मन की बात कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पटनौण बूथ पर लाभार्थि परिवारों को निशुल्क मिलने वाले घरेलू गैस कनेक्शन भी वितरित किए। इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का पंचायत पूर्व प्रधान राजकुमार सहित पार्टी पदाधिकारियों स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ हिमाचल प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक वर्ग को मिला है। आज प्रदेश का कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जिसे केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का फायदा ना मिला हो। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि आज यहां उपस्थित जितना भी जनसमूह है, उन्हें कोविड-19 वैक्सीन लगी है, जिसे केंद्र सरकार ने निशुल्क उपलब्ध करवाया है, ताकि देश की जनता स्वस्थ रहें खुशहाल रहें। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए हैं, समाज के प्रत्येक वर्ग को हर सुविधा उपलब्ध हो इसका ख्याल केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार रख रही है।