अपने कद के अनुसार ही बयानबाजी करें पूर्व विधायक राजेंद्र राणा: MLA रंजीत राणा

हमीरपुर: पूर्व विधायक राजेंद्र राणा द्वारा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जुबानी हमला बोलने के बाद अब सुजानपुर के विधायक रंजीत राणा ने पलटवार किया है। विधायक रंजीत राणा ने कहा, "पूर्व विधायक राजेंद्र राणा अपने कद के अनुसार ही बयानबाजी करें। वो पहले भी प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते आए हैं और अब मुख्यमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं। उन्हें अपने क्षेत्र के बारे में ही बोलना चाहिए."विधायक रंजीत राणा ने राजेंद्र राणा पर तंज कसते हुए कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक के पास अभी ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने अपने ऊपर ऐसे ही पूरे जिले और प्रदेश का बोझ उठा लिया है कि मैं ऐसा करने वाला हूं और मेरे संपर्क में इतने विधायक हैं। यह सब झूठा सोशा डालने के लिए और लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।
विधायक रंजीत राणा ने कहा, "राजेंद्र राणा की राजनीति अभी जमीन में काफी नीचे चली गई है। लोगों को जो पहले झूठे आश्वासन देते थे, उनसे लोगों का पूरा भरोसा उठ गया है। अभी उन्हें जो हार मिली है, उसी की यह बौखलाहट है कि वह मीडिया में छाए रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर अपने से ऊपर वालों को टारगेट कर रहे हैं। "विधायक ने कहा कि 15 सालों से जो काम सुजानपुर में नहीं हुए हैं वह दो महीने में शुरू हो गए हैं। इनमें टौणी देवी में डिग्री कॉलेज बन रहा है। ऊटपुर में करोड़ों रुपए की आईटीआई बन रही है। सुजानपुर शहर में सामुदायिक भवन (टाउन हॉल) बन रहा है। ख्याह-धंगोटा करोड़ों रुपए की पानी की स्कीम का उद्घाटन मुख्यमंत्री जल्द करने वाले हैं। इसके अलावा लौंगणी पानी की स्कीम भी जल्द चालू होने वाली है। पांच सड़कों के काम इस टाइम सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में जोरों पर लगे हुए हैं। करोड़ों रुपए में सुजानपुर से संधोल डबल लेन सड़क बनेगी, जिसकी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और टेंडर लग चुके हैं।
रंजीत राणा ने कहा कि यही नहीं हमीरपुर में भी विकास की कोई कमी नहीं रही है। 620 करोड़ रुपए का कैंसर अस्पताल हमीरपुर में बन रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने जहां हमीरपुर बस स्टैंड का पत्थर रखा था, बीजेपी सरकार ने इसमें एक ईंट तक नहीं लगाई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबसे पहले हमीरपुर बस स्टैंड का काम शुरू करवाया है। शहर की बिजली की तार अंडर लाइनों के टेंडर भी जल्द ही नगर परिषद में होने जा रहे हैं। इसके अलावा शहर के गांधी चौक व शौचालयों को भी सुंदर ढंग से बनाया गया है।