भंग कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में अब गिरफ्तारियों का दौर भी शुरू हो चूका है। सुक्खू सरकार द्वारा भंग किए जा चुके कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर को विशेष जांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कंवर को पूछताछ के लिए हमीरपुर विजिलेंस थाने में बुलाया गया था। पूछताछ के बाद मंगलवार रात 8:55 बजे ही कंवर को गिरफ्तार कर लिया गया। अब बुधवार को पूर्व सचिव को कोर्ट में पेश किया जाएगा। दूसरी ओर परिवहन विभाग से निलंबित ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें कि एसआईटी ने पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में 30 मार्च को हमीरपुर के घनाल गांव स्थित घर से आरोपी रवि को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में आरोपी दलाल संजीव कुमार, मुख्य आरोपी उमा आजाद के छोटे बेटे निखिल आजाद और घर पर काम करने वाले नौकर नीरज कुमार के आवाज के सैंपल एकत्रित करने के मामले में हमीरपुर न्यायालय ने एसआईटी की अर्जी को स्वीकार करते हुए सैंपल लेने की अनुमति प्रदान कर दी है। अब एसआईटी इन तीनों आरोपियों को मंडी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब लेकर जाएगी।