करसोग : बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए प्रशासन से ठाेस कदम उठाने की की अपील

राज साेनी। करसोग
मार्क सोशल फाउंडेशन ने करसोग विधानसभा क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की बढ़ती हुई तादाद को देखते हुए विधायक हीरालाल तथा प्रशासन से उनके संरक्षण की ओर कदम उठाने के लिए अपील की है। संस्था संचालक लक्ष्य शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर 3 गौसदनों का सफल संचालन किया जा रहा है। इन सभी गौसदनों के संचालन से करसोग बाजार में बेसहारा पशुओं की दर में कमी आई है और उनका सही पालन-पोषण भी हो रहा है। फिर भी अभी चिंडी, चुराग तथा बखरौट सड़क पर बेसहारा पशु खुले आसमान के नीचे जीवन से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। सड़क के चारों तरफ सफेद बर्फ की चादर फैली है और कंपकंपाती ठंड में ये पशु मात्र एक सूरज की किरण पाने के लिए सड़क की तरफ रुख करते हैं।
यह एक ऐसा दृश्य है, जिससे किसी का भी मन विचलित हो सकता है। अतः समाजसेवी लक्ष्य शर्मा ने प्रशासन से गुहार लगाई है की इन पशुओं के संरक्षण के लिए तुरंत ही कोई सफल कदम उठाया जाए। उन्होंने इस क्षेत्र से सटी पंचायतों दछैहण तथा चुराग के प्रतिनिधियों से भी अग्रह किया है कि वह इस संदर्भ में ध्यान दें तथा इससे संबंधित कार्य प्रक्रिया को अमल में लाने का शीघ्र प्रयास करें। उन्होंने विधायक हीरालाल से मांग की है की वर्तमान में चल रहे गौसदनों की क्षमता को बढ़ाने की दिशा मेें कदम उठाया जाए, ताकि बेसहारा पशुओं की बढ़ती दर को कम करने में सभी संस्थाएं अपना योगदान सुनिश्चित कर सकें। मार्क सोशल फाउंडेशन प्रशासन के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा में तत्पर है।