देहरा कॉलेज में मनाया एनएसएस का स्थापना दिवस

महाविद्यालय देहरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्थापना दिवस मनाया। कार्यकम में प्रचार्य डॉ. रविंदर सिंह गिल ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। अपने संबोधन में प्रचार्य ने कहा एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। राष्ट्रसेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को राष्ट्रीय सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्रो. दिनेश शर्मा ने एनएसएस स्थापना, इतिहास, उद्देश्य, समाज सेवा में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी सेवा संगठन है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए।
प्रत्येक स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भाव से राष्ट्र के विकास में भागीदारी निर्धारित करे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रोफेसर करण सिंह पठानिया ने मूल्य निर्माण और राष्ट्र निर्माण पर बल दिया। मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. परवीन ने किया ढ्ढ इस अवसर पर 'स्वच्छता ही सेवाÓ थीम पर रंगोली मेकिंग, पोस्टर मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
स्वयंसेवकों ने रैली निकाल कर देहरा में लोगो के पोस्टर और नारो के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को बताया । रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरा तीसरा स्थान ग्रुप रुपाली और छवि, अनुष्का ग्रुप, पूनम ग्रुप ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम, दूसरा तीसरा स्थान पर मुस्कान भूरिया, पूनम, रूपाली मुस्कान रहे। नारा लेखन में प्रथम, दूसरा तीसरा स्थान मनीषा, वंशिका मिन्हास,पूनम ने प्राप्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रो. करण सिंह पठानिया प्रोफेसर निशा डॉ. मंजू प्रो. शिवानी गुप्ता के अतिरिक्त अशोक, मुनीश भलवाल, जीवन सिंह, सावित्री उपस्थित रहे।