हमीरपुर : हार देखते साढ़े चार साल भाइपाइयों को याद आया हमीरपुर

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी बयान में जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने इस बात पर अपना रोष व्यक्त किया कि जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री वह पूरी सरकार ने जिला हमीरपुर से अपनी सत्ता के साढ़े 4 वर्षों तक विकास व अन्य राजनीतिक विषयों में पूरी तरह नजरअंदाज किया है। उस पर जिला भाजपा नेतृत्व की तरफ से सरकार के इस आचरण के प्रति कभी भी कोई भी प्रतिक्रिया का सामने न आना उनके जनता के प्रति अपने सामाजिक व राजनीतिक और संवैधानिक दायित्व के साथ घोर कुठाराघात करने के बराबर है।
ह कांग्रेस पार्टी ही है जो इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को समय-समय पर घेरती रही है। अब पता नहीं एक दम से मुख्यमंत्री व भाजपाइयों का किस कारण हमीरपुर जिला से प्रेम उमड़ पड़ा है । शायद उन्हें चुनावों में अपनी पराजय का एहसास हो चुका है।