ज्वालामुखी के चार शतरंज खिलाड़ी खेलेंगे नेशनल टूर्नामेंट

ज्वालामुखी उप मंडल के स्कूलों के चार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में करवाई गई राज्य शतरंज प्रतियोगिता में ज्वालामुखी उप मंडल के स्कूलों के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है।
अंडर-19 लड़कियों के वर्ग में बाल स्कूल ज्वालामुखी की छात्रा केशवी का चयन लगातार दूसरी बार नेशनल के लिए हो गया है। बाल स्कूल ज्वालामुखी के ही गणेश बहादुर का चयन भी नेशनल के लिए हो गया है। गणेश बहादुर ने अकेले ही अपने दम पर जिला कांगड़ा की टीम को पहली बार अंडर-19 का स्टेट चैंपियन बनाया। गणेश बहादुर ने अपने सारे मैच जीतकर जिला कांगड़ा को स्टेट चैंपियन बनाया।
अंडर-14 में वेद धारा स्कूल के आदित्य सोनी और डीएवी भरौली के शौर्य बहल का चयन भी नेशनल के लिए हो गया है। शौर्य बहल ने भी अंडर-14 में अपने सारे मैच जीतकर जिला कांगड़ा की टीम को उप विजेता बनाया। ज्वाला चेस क्लब ज्वालामुखी के प्रधान मोहिंदर धीमान, उप प्रधान अमिता भूषण, मनोज कुमार, सचिव बंदना धीमान, सह सचिव तरुण शर्मा, वित्त सचिव विजय कुमार और प्रेस सचिव अंजन कुमारी ने इन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और नेशनल में अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा से चार खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए हुआ है और ये चारों ही खिलाड़ी ज्वालामुखी उप मंडल के स्कूलों से हैं, यह ज्वालामुखी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। ज्वाला चेस क्लब ज्वालामुखी क्षेत्र में चेस खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहा है। आने वाले समय में इससे भी बढ़िया परिणाम देखने को मिलेंगे।