हमीरपुर : बड़सर में 276 लोगों को बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा रहे मुख्यातिथि
अब तक विस क्षेत्र के 5766 लोगों को दिए जा चुके निशुल्क कनेक्शन
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 24 पंचायतों से आये हुए 276 लाभार्थियों को मुफ़्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने यह गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर बलदेव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों को गैस कनेक्शन दिए। हमारे देश और प्रदेश के अंदर लाखों - करोड़ों महिलाएं ऐसी थी जो लकड़ी जलाकर खाना बनाती थी। धुएं से तरह-तरह की बिमारियां होती थी। हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए। इस योजना के तहत बड़सर विधानसभा क्षेत्र में पहले 5490 गैस कनेक्शन दिए गए थे तथा मैहरे में विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 276 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए गए। उन्होंने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 5766 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन मुफ़्त में दिए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन के साथ 3 गैस सिलेंडर सालाना मुफ़्त में दिए जा रहे हैं। जिन गरीब परिवारों के पास गैस सुविधा नहीं थी, उन लोगों के लिए यह बहुत बड़ी सुविधा है। बलदेव शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की सोच ने गरीब परिवारों के लिए बिना किसी भेद भाव के यह सुविधा प्रदान की है, जबकि कांग्रेस सरकार ने 70 वर्षाें से लोगों को ठगने का काम किया हैं और गरीबों को मात्र वोट बैंक ही समझा। उन्होंने बड़सर कांग्रेस विधायक जिक्र करते हुए कहा कि 10 वर्षाें से वह क्षेत्र का विकास करवाने में विफल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से क्षेत्र में विकास को गति मिल पाई है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के अलावा ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकेश बन्याल, जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार मांगा, मंडल सचिव संजय बन्याल, एनजीओ प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश रनौत और मंडल सदस्य बलवीर बन्याल मौजूद रहे।
