डाडा सीबा कॉलेज में फ्रेशर पार्टी, कार्तिक बने मिस्टर फ्रेशर, प्रगति व अनामिका रहीं मिस फ्रेशर

बाबा कांशी राम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा में शनिवार को फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य जतिंदर कुमार ने की।
इस पार्टी का आयोजन संयुक्त रूप से बी.ए. और बी.कॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें उपहार भेंट किए गए। मंच पर आयोजित रंगारंग प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं ने पार्टी को यादगार बना दिया।
प्रतिभा और आत्मविश्वास के आधार पर बी.ए. प्रथम वर्ष से कार्तिक को मिस्टर फ्रेशर, प्रगति को मिस फ्रेशर, वहीं बी.कॉम प्रथम वर्ष से अनामिका को मिस फ्रेशर चुना गया। विजेताओं को उपाधि और सम्मान प्रदान कर सभी ने उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यवाहक प्राचार्य जतिंदर कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज जीवन सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, मित्रता और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।