स्पीति :फुंचुग रॉय की जुगलबंदी लाहौल स्पीति में रचेगी इतिहास रवि :ठाकुर

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में हो रहे पंचायती राज चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं । इस फेहरिस्त में स्पीति के दौरे पर पहुंचे लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने सोमवार को पूर्व मंत्री फुचुंग राय के साथ मुलाकात कर पंचायती राज चुनावों को लेकर रणनीति बनाई है। इस दौरान फुंचुंग राय ने चुनाव में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि वे रवि ठाकुर के साथ मिलकर इन चुनावों में काम करेंगे और अपना पूरा समर्थन इन्हें देंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने में भी वे अपना पूरा योगदान देंगे। ऐसे में लाहौल स्पीति में हो रहे पंचायती राज चुनाव में लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर व फुंचुंग राय की जुगलबंदी से जहां कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है, वही लाहौल स्पीति का सियासी माहौल भी गरमा गया है। घाटी में भाजपा के लिए आए दिन नई चुनौतियां जहां कांग्रेस दे रही है, वहीं स्पीति घाटी के लोगों में स्थानीय विधायक एवं जयराम सरकार में मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय के खिलाफ गुस्सा कांग्रेस के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। लिहाजा कांग्रेस इस मौके का पूरा फायदा उठाएगी। लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि पंचायती राज चुनावों के चलते व स्पीति घाटी के तूफानी दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जहां वे गांव-गांव जाकर लोगों से कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं वहीं घाटी से पूर्व मंत्री फुंचुंग रॉय से भी उन्होंने सोमवार को विशेष मुलाकात की है । उन्होंने कहा कि इस दौरान फुंचुंग रॉय के साथ की गई बैठक में जहां लाहुल स्पीती के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है, वही पंचायती राज चुनावों को लेकर भी रणनीति बनाई गई है।