लड़भडोल: 75 वर्षों के बाद पहुंची गैस की सप्लाई, गांव वासियों में खुशी का माहौल
( words)

अनीता शर्मा। लड़भडोल
उपमंडल जोगिंदरनगर की ग्राम पंचायत पीपली के गांव लाडवाण उपरली में आजादी के 75 वर्षों के बाद पहुंची इंडेन गैस की सप्लाई गांव के लोगों ने गैस एजेंसी के ठेकेदार राजकुमार व जोगिंदरनगर विधायक प्रकाश राणा की मीडिया प्रभारी सुभाष राणा का हार पहना कर स्वागत स्वागत किया। मीडिया प्रभारी सुभाष राणा ने कहा कि विधायक प्रकाश राणा ने एक महीना पहले गांव लडवाण का दौरा किया था, जहां पर लोगों ने विधायक के समक्ष यह मांग रखी थी, जिस पर विधायक ने तुरंत कार्रवाई करते लोगों की मांग को पूरा किया तथा आज गांव में गैस की सप्लाई पहुंच गई।