घुमारवीं : मिनर्वा संस्थान के 27अभ्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में प्राप्त किए 500 से अधिक अंक

एक नबम्बर को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने इस वर्ष की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानि नीट यूजी का परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा परिणाम में हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं स्थित कोचिंग व शिक्षण संस्थान मिनर्वा स्टडी सर्कल तथा मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने इतिहास रच दिया है। मिनर्वा संस्थान के कुल 27 अभ्यार्थियों ने इस ऑल इंडिया लेवल की परीक्षा में 500 से अधिक अंक हासिल किये है । आरक्षित श्रेणी के 11 अन्य विद्यार्थियों ने 450 से अधिक अंक हासिल किए है। मिनर्वा संस्थान के विद्यार्थियों धु्रव शर्मा ने 655, आलोक गौतम ने 607, सृजन शर्मा ने 584, अर्शिता ने 575, अंजली पटियाल ने 565, मनीष कुमार ने 565, अमृता ठाकुर ने 563, सूर्यांश ने 563, गौरव ने 563, ईवानी गुलेरिया ने 560, हर्शित ने मिश्रा 560, दिव्याँशी ने शर्मा 558, सिया तुली ने 558, दिया शर्मा ने 537, कशिश ठाकुर ने 535, आकांक्षा ने 535, निधि वर्मा ने 534, राघवेन्द्र भारद्वाज ने 533, एंजेल ठाकुर ने 531, शशांक रूडकी ने 522, मोनिका ठाकुर ने 519, नेहा चन्देल ने 518, आकांक्षा ने 514, शिवानी ने 503, आंचल ने 503, ईशा ने 500, इशिता ने 500, सुपर्ण ने 498 व दिक्षित ने 498 अंक प्राप्त कर अनारक्षित श्रेणी में सरकारी मेडिकल काॅलेज से एमबीबीएस में दाखिला पाने की अपनी सम्भावना को बरकरार रखा है।
इस परीक्षा परिणाम से जहाँ एक ओर संस्थान में खुशी का माहौल है, वहीं सभी विद्यार्थियों के घर पर भी उत्सव का वातावरण बना हुआ है। इस उपलब्धि पर मिनर्वा वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व मिनर्वा स्टडी सर्कल के संयोजक व संस्थापक प्रवेश चन्देल तथा मिनर्वा स्टडी सर्कल के मुख्य प्रबंधक राकेश चन्देल ने इन सभी अभ्यार्थियों व इनके परिवारजनों को बधाई दी है। चन्देल ने बताया कि इस वर्ष से मिनर्वा स्टडी सर्कल बच्चों को इस परीक्षा में और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा देने के लिए नगद पुरस्कार प्रोत्साहन योजना शुरू कर रहा है, जिसके तहत नीट की परीक्षा में मिनर्वा संस्थान का जो भी विद्यार्थी हिमाचल में प्रथम स्थान ग्रहण करेगा, उसको संस्थान एक लाख रूपये, दूसरे स्थान वाले को 90 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 80 हजार व चैथे स्थान पर 70 हजार, पाचँवा स्थान ग्रहण करने वाले को 60 हजार, छटे स्थान के लिए 50 हजार, सातवें स्थान वाले को 40 हजार, आठवाँ स्थान ग्रहण करने वाले को 30 हजार, नौवां स्थान प्राप्त करने पर 20 हजार और दसवें स्थान से लेकर 20वीं स्टेट रैंक तक के विद्यार्थी को 10 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाऐगा।