घुमारवीं: नवरात्रों में ओम साईं ज्वेलर्स ग्राहकों के लिए लाये नई स्कीम
( words)

कोरोना की मार के बाद बेजार बाजार के नवरात्रि से गुलजार होने की उम्मीदें हैं। सोना-चांदी सेक्टर से ग्राहकों और दुकानदारों को अच्छे संकेत मिल रहे हैं। शादियों का भी सीजन शुरू हो चूका है। ऐसे में कारोबारियों ने अच्छी खरीद की उम्मीद कि है। सोने-चांदी की कम कीमतों से भी कारोबारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है। इसी के चलते घुमारवीं के ओम साई ज्वेलर्स अपने ग्राहकों के लिए इस नवरात्रि के सीज़न में स्पेशल औफर्स लेकर आये है। जिसमें कि जितनी सोने की खरीदारी उतनी चांदी मुफ़्त, किटी स्कीम व पुराने सोने की 100 प्रतिशत वापसी जैसे औफर्स ग्राहकों को नवरात्रि पर मिलेंगे।