हमीरपुर : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने का युवाओं के लिए सुनहरा मौका-अंकुश दत्त शर्मा

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने के लिए युवाओं को एक सुनहरा मौका हमीरपुर में मिलने जा रहा है, जिसका लाभ सबको उठाना चाहिए। यह सुनहरा अवसर और कोई नहीं, बल्कि हमीरपुर के होनहार प्रतिभावान सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा ने यह बात कही है। अंकुश दत्त शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र में युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। यह रोजगार नाेएडा स्थित कंपनी मैजिक बिलियन के माध्यम से उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। मैजिक बिलियन एक अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंसी है, जिसने पिछले 3 वर्षो में 2000 से अधिक छात्रों को जर्मनी, रूस, रोमानिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिआ, एवं जापान में रोजगार उपलब्ध कराया है। हाल ही में मैजिक बिलियन ने हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) के साथ मिलकर, हरियाणा के 200 युवाओं को जर्मनी में रोजगार प्रदान करने का कार्य शुरू किया है।
अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं के लिए भी अंतरराष्ट्रीय रोजगार अवसर प्रधान किए जा रहे हैं। इन अवसरों की जानकारी प्राप्त करने के लिए 20 अगस्त 2022, सुबह 11:30 बजे गौतम गर्ल्स कॉलेज, वार्ड-9, 10 नियर हमीरपुर बस स्टैंड, हिमाचल प्रदेश में आयोजित सेमिनार में अपने माता-पिता सहित भाग लें। इस सेमिनार के दौरान मैजिक बिलियन की टीम विभिन रोजगारों, उनके फायदों और किस प्रकार हमीरपुर के युवा अपने करियर में उन्नति और सफलता पा सकते हैं। इस बात से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि इच्छुक युवा सेमिनार के उपरांत उसी समय अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
अन्यथा मैजिक बिलियन की टीम हमीरपुर में रविवार 21 अगस्त शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। पंजीकरण होने के बाद युवाओं को कुछ अवधी की ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके पश्चात बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 7303202828, 9315110489 पर संपर्क करके सेमिनार एवं रोज़गार संबंधी तमाम जानकारी प्राप्त की जा सकती है।