एक हफ्ते बाद मिला साथ, शिमला में दिखा आइस स्केटिंग का जुनून
**खराब मौसम के चलते रुके हुए थे सेशन
बुधवार को एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने स्केटिंग का आनंद लिया। साल 2025 के पहले दिन स्केटिंग का आयोजन हुआ था, लेकिन उसके बाद खराब मौसम के कारण स्केटिंग रुक गई थी। 8 जनवरी को इस साल का दूसरा स्केटिंग सत्र हुआ, जिससे लोगों में उत्साह देखा गया। अब तक इस सीजन में 21 सत्र पूरे हो चुके हैं, और आने वाले दिनों में बेहतर मौसम की उम्मीद के साथ और सत्र होने की संभावना है।
फिलहाल, केवल सुबह के सत्र ही आयोजित किए जा रहे हैं, जबकि शाम के सत्र शुरू होने का इंतजार जारी है। शिमला आइस स्केटिंग क्लब के आयोजक सचिव रजत मल्होत्रा ने बताया कि 1 जनवरी के बाद दूसरा सत्र 8 जनवरी को हुआ। सभी आयु वर्ग के लोगों ने इसमें भाग लेकर स्केटिंग का मजा लिया। इसके अलावा, शिमला के बच्चों की एक टीम आइस स्केटिंग के ट्रायल के लिए काजा गई है। ये ट्रायल हिमाचल प्रदेश की टीम चयन के लिए 11 जनवरी को आयोजित होंगे। खेल विभाग ने इसके लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, और क्लब ने अपनी तरफ से एक कोच भी काजा भेजा है। इस बार "खेलो इंडिया" में शिमला के बच्चों की बड़ी भागीदारी की उम्मीद है।