करसोग में ममेल-भनेरा-मैहड़ी रोड पर गहरी खाई में गिरी सरकारी बस

जिला मंडी के उपमंडल करसोग में वीरवार सुबह ममेल-भनेरा-मैहड़ी रोड पर सरकारी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जो कि सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं स्थानीय लोग घायलों को सड़क तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से मौके के लिए पुलिस व एंबुलेंस रवाना कर दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार बस नंबर Hp03B 6211, जो कि मैहंडी से करसोग की तरफ आ रही थी कि खरोड़ी के पास अचानक 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि चालक-परिचालक को हल्की चोटें आई हैं, बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिनको की प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग लाया जाएगा। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और आगामी कार्रवाई जारी है।