काम के लिए नहीं एन्जॉय के लिए पद बांट रही सरकार : डॉ. पांडेय

एक ओर प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है लेकिन हिमाचल सरकार चेयरमैन नियुक्त करके कह रही है कि कैबिनेट पद को एन्जॉय करो। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. टीपी पांडेय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उनके साथ पार्टी के प्रदेश सचिव अमर सिंह चौधरी भी थे।
पांडेय ने कहा कि वित्त आयोग के चेयरमैन सतपाल सत्ती की नोटिफिकेशन में साफ लिखा गया है कि आप कैबिनेट पद का एन्जॉय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि सरकार को आम लोगों से कुछ नहीं लेना देना उन्हें तो बस एन्जॉय चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी की दर दिन प्रतिदिन बढ़ रही है उस ओर कोर्ई भी ध्यान नहीं दे रहा। कोरेाना के दौरान समाज के हर वर्ग की हालत दयनीय हो चुकी है और सरकार लोगों के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार पर कर्ज मुक्ति को लेकर विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि किसानों और छोटे उद्योगपतियों के बारे में कोई नहीं सोच रहा उन्हें किसी तरह की राहत नहीं दी जा रही। जो बेरोजगार हो गए उनके लिए सरकर कुछ भी नहीं कर रही। सरकार अपना काम कर्ज लेकर काम चला रही है जिसके बोझ तले आम आदमी दिन प्रतिदिन दब रह रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि हिमाचल प्रदेश में बिजली व सीमेंट का उत्पादन होता है और दोनों के ही दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं कोई पूछने वाला नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार की वर्तमान समय में प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही आन लाईन शिक्षा प्रणाली की असफलता, बढती महंगाई व भ्रष्टाचार से जुडे मुददों पर भी चर्चा की।
दो पदाधिकारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित
उन्होंने बताया कि पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी ने पार्टी विरोधी कार्यों के चलते नंद लाल चंदेल एवं आर के मंढोत्रा को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
विधानसभा चुनाव 2022 में क्या रहेगा एजंडा
आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में हिमाचल में आम आदमी पार्टी का क्या मुददा रहेगा के बारे में पूछे जाने पर डा. पांडेय ने बताया कि आम आदमी पार्टी हिमाचल को आत्म निर्भर बनाने के एजंडे पर कार्य करेगी जिसके लिए अभी से ही तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी केवल राजनैतिक मुददों पर नहीं बल्कि सामाजिक मुददों पर आम जनता के साथ है। इसी के चलते पार्टी प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में दस हजार ओक्सो मीटर लाकर लोगों के आक्सीजन स्तर की स्वास्थ्य जांच की जाएगी ताकि लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकें। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पार्टी एनपीएस के मुददे, बिजली व सीमेंट के दाम को भी मुददा बनाने वाली है ताकि आम जनता को लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में दिल्ली के विकास माडल को भी लागू किया जाएगा।