हमीरपुर : सेना व देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार-राजीव राणा

भोरंज में ब्लॉक कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
कामगार, कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश उपध्यक्ष राजीव राणा ने कहा कि मोदी सरकार 'एज' नहीं 'नंबर' घटाना चाहती है। सच्चाई यह है कि यह है कि केंद्र सरकार, खर्च को कम करना चाहती हैं। यह आर्मी, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस नेता राजीव राणा ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर जो विरोध है, उसका मूल कारण समझना पड़ेगा। देश इस समय बेरोजगारी के भयानक संकट से जूझ रहा है। सेना की बात करें, तो सेना केवल नौकरी-रोजगार का जरिया नहीं है, सेना में भर्ती होना देश के बड़े युवा वर्ग के लिए गर्व की बात है। सरकार उनके प्रति अपना जो दायित्व निभाती है, उससे उन्हें आसरा मिलता है। इस पूरे संकट का कारण बनी केंद्र सरकार यह नहीं बता रही कि जो पुरानी नियमित भर्तियां हैं, वह होंगी या नहीं, सीधे सवाल का जवाब सरकार नहीं दे रही कि जो बैकलॉग है, वह कैसे भरे जाएंगे। सरकार बताए कि नियमित प्रक्रिया के साथ यह अग्निपथ योजना चलेगी या उसे बंद करके यह योजना चलेगी।
किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसान से कहा गया कि आमदनी दुगनी कर देंगे ऐसा नहीं हुआ, जब अन्नदाता का भरम टूटा तो विरोध सामने आया। इसी तरह युवाओं को दो करोड़ नौकरी का वादा किया गया। जब ऐसा नहीं हुआ तो विरोध हुआ। युवाओं को लग रहा है कि उन्हें ठगा जा रहा, इसलिए वे सड़क पर आ गए। नौजवानों को लग रहा कि सरकार हमारे साथ छलावा कर रही है। राजीव राणा ने कहा कि नौजवानों को लगता है। पीएम के समर्थन में हम सोशल मीडिया पर लिखे-मैं भी चौकीदार, उन्हें क्या मालूम था कि बीजेपी की नई योजना है तैयार, देश के नौजवानों को बनना पड़ेगा चौकीदार''।
कांग्रेस नेता राजीव राणा ने कहा पीएम देश को बताएं पुरानी भर्ती होगी या नहीं, बैकलॉग दिया जाएगा या नहीं। राणा ने सरकार को यह भी चेताया कि यह योजना वापस नहीं ली, तो युवाओं के समर्थन में उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, महासचिव बलविंदर सिंह बबलू, जिला अध्यक्ष राजिंदर जार, ब्लॉक अध्यक्ष विजय बन्याल, कोषाध्यक्ष रवि बन्याल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गोल्डी, जिला महासचिव प्रवेश ठाकुर, अंकुश सैनी, सुक्रांत भाटिया, अनुसूचित वि अध्यक्ष डॉ दीप चंद, राज कुमार, अजय कुमार, अशोक व महिंदर आदि मौजूद रहे।