जसवां परागपुर :राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ने मनाया एनसीसी दिवस

आज राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रागपुर में राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई द्वारा एनसीसी दिवस मनाया गया जो छठी एनसीसी स्वतंत्र कंपनी ऊना द्वारा संचालित है। अपने स्थापना के 75 वर्ष संपूर्ण होने पर एनसीसी द्वारा अपना स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें कर्नल मस्तान सिंह जसवाल सेवानिवृत्त ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी वर्दी में मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के पूर्व छात्र कर्नल जसवाल को परेड के साथ सलामी दी। अपने विशेष संबोधन में मुख्य अतिथि कर्नल जसवाल ने बच्चों को सफलता के महत्वपूर्ण गुर सिखाए। उन्होंने बच्चों को मैथ और विज्ञान में कड़ी मेहनत करने के बारे और खेलो में रुचि बढ़कर लेने के बारे में प्रेषित किया और साथ में मां-बाप की इज्जत करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत गा कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय प्रधानाचार्य सीमा कौशल ने की। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी विवेक शर्मा उपस्थित रहे l साथ ही समस्त स्टाफ जिसमें भूत पूर्व एनसीसी अधिकारी सुभाष ठाकुर, तरसेम कुमार, कुलदीप कुमार, निशा कुमारी, गीतिका तोमर, रजनीश, नवनीत शर्मा, राजीव कुमार अमन ठाकुर, आशीष पठानिया चंद्रशेखर उपस्थित रहे।