जिला परिषद कार्डर, अधिकारी महासंघ की हडताल पर जल्द निर्णय ले सरकार - मनीष शारदा
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने पंचायत सचिवों (जिला परिषद कार्डर /अधिकारी महासंघ ) की हड़ताल पर तंज़ कसते हुए सरकार को इसपर शीघ्र निर्णय लेने की बात कही।उन्होंने कहा की पंचायत सचिवों की हड़ताल से लोगों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण आमजन के जरुरी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। जिला परिषद कॉडर कर्मियों की पैन डाउन स्ट्राइक की वजह से मल्टी टास्क वर्कर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहें तो ऐसे में यदि इनकी हड़ताल को जल्द स्थगित नहीं किया गया तो मल्टी टास्क वर्कर के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को और परेशानियां झेलनी पड़ेगी। इसी तरह परिवार नकल लेने, BPL प्रमाण, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र बनाने इत्यादि काम भी बुरी तरह प्रभावित होंगे। वहीं, कनिष्ठ अभियंता और तकनीकी सहायकों के हड़ताल पर होने के कारण फील्ड के कार्य और मनरेगा असेस्मेंट प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि युवाओं की आने वाली भर्ती के लिये अपने फ़ार्म बनवाने के लिए आर्थिक एवं मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस विषय की गंभीरता को समझे और जल्द ही इसपर निर्णय लें ताकि कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जा सके।
