हमीरपुर : सुपर मैग्नेट स्कूल के आदित्य को गवर्नर ने किया सम्मानित
( words)

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
सुपर मैग्नेट स्कूल प्रताप नगर के सातवीं कक्षा के छात्र आदित्य सकलानी ने वन्य प्राणी सप्ताह के लिए वन एवं वाइल्ड लाइफ विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर उनको गत दिवस गैयटी थीयेटर में महामहीम राज्यपाल द्वारा तीन हजार का चेक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आदित्य सकलानी के इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर शगुन दत्त शर्मा, प्रधानाचार्य वाटिका सूद, निदेशक अमित कपिल, मीना शर्मा व हेडमिस्ट्रेस शिशु बाला ने बधाई दी।