आईटीआई नेहरनपुखर में 28 अगस्त को भव्य कैंपस इंटरव्यू, तीन नामी कंपनियां करेंगी भर्ती

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नेहरनपुखर में 28 अगस्त 2025 को एक भव्य कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर देश की तीन प्रतिष्ठित कंपनियां Swaraj (Mahindra & Mahindra), GMP Tech. Solutions Pvt. Ltd. और Shriram Pistons and Rings Ltd. भाग लेंगी और युवाओं को सुनहरे रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
पहली कंपनी Swaraj (Mahindra & Mahindra) प्लांट-3, हुमायूँपुर-हंडेसरा, जिला अंबाला (हरियाणा) है। यह भर्ती सभी मैकेनिकल ट्रेड (आईटीआई) अभ्यर्थियों के लिए होगी। चयन फ्रेशर्स के लिए अप्रेंटिसशिप के रूप में किया जाएगा और इसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
दूसरी कंपनी GMP Tech. Solutions Pvt. Ltd., चुण्नी कलां, जिला फतेहगढ़ (पंजाब) है, जो आईटीआई वेल्डर ट्रेड के युवाओं की भर्ती करेगी। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा ₹21,600 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है।
तीसरी कंपनी Shriram Pistons and Rings Ltd., पाथरेड़ी (भीवाड़ी), राजस्थान है। यह कंपनी फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई सहित विभिन्न ट्रेडों में भर्ती करेगी। साथ ही नॉन-आईटीआई अभ्यर्थियों को भी अवसर प्रदान किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को लगभग ₹14,430 प्रतिमाह वेतन मिलेगा और इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तय की गई है।
संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी योग्य उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 को प्रातः 9:00 बजे अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, बायोडाटा एवं पासपोर्ट साइज फोटो सहित आईटीआई नेहरनपुखर में उपस्थित होकर इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लें। उन्होंने कहा कि यह इंटरव्यू युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर है और अधिक से अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होना चाहिए।