देहरा डाक मंडल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन, 90 कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज डाक मंडल देहरा ने एक भव्य योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डाक विभाग के लगभग 90 अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पतंजलि योग समिति के योग आचार्य श्री रामतीर्थ शर्मा ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योग क्रियाएं करवाईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री बलबीर चंद, अधीक्षक डाक मंडल देहरा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और आंतरिक शांति प्राप्त करने का एक प्रभावशाली साधन है। आज के तनावपूर्ण जीवन में योग अत्यंत आवश्यक हो गया है। इस अवसर पर डाकपाल देहरा श्री राकेश कुमार, सहायक अधीक्षक डाक श्री संदीप सूद सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और इसे नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को स्वस्थ, ऊर्जावान और तनावमुक्त कार्य वातावरण प्रदान करना था। योगाभ्यास के अंत में सभी प्रतिभागियों ने अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का संकल्प लिया। डाक मंडल देहरा ने पतंजलि योग समिति और योग आचार्य श्री रामतीर्थ शर्मा का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।