देहरा : ढलियारा कॉलेज के स्वयंसेवियों ने मचकुंड महादेव मंदिर में की साफ-सफाई

दे
महाविद्यालय ढलियारा के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर प्रांगण की सफाई की तथा सभी प्रकार के प्लास्टिक को नष्ट किया। अकादमिक सत्र में प्रो. सुनीता शर्मा ने स्वयंसेवियों को अपने आसपास के परिवेश को समझने, अपने अधिकारों कर्तव्यों से परिचित होने तथा कर्मठ बनने की प्रेरणा दी। वहीं प्रो. श्याम कालिया ने मानव जीवन और पर्यावरण के गूढ़ संबंध एवं पर्यावरण के दुष्परिणामों से स्वयंसेवियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेश राणा एवं डॉ. आरती कौशल के साथ स्वयंसेवियों ने चाणक्य अकादमी चंडीगढ़ से डॉ. नवनीत सैनी के साथ भारतीय प्रशासनिक सेवाओं तथा विविध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु एक सेमिनार में भाग लिया।
शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने मचकुंड महादेव मंदिर परिसर की सफाई की। मंदिर प्रबंध कमेटी के प्रधान अशोक कुमार एवं कमेटी सदस्यों का स्वयंसेवियों को भरपूर सहयोग मिला। अकादमिक सत्र में मंदिर कमेटी प्रधान ने स्वयंसेवियों को सनातन धर्म एवं संस्कृति से सेवा भाव की प्रेरणा लेने की सीख दी।