नादाैन : अरविंद केजरीवाल की यह गारंटी महिला सशक्तिकरण के लिए बेहतर पहल-शैंकी ठुकराल
मीनाक्षी साेनी। नादौन
आम आदमी पार्टी ने हिमाचल चुनाव को लेकर अपनी एक और गारंटी जारी कर दी है। इस बार यह गारंटी विशेष तौर पर महिलाओं के लिए निकाली गई है। यह गारंटी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान द्वारा दी गई है। गारंटी के एलान होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला। यहीं नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी का एक बहुत बड़ा काफ़िला नादौन विधानसभा के मुख्य नेता शैंकी ठुकराल की अगुवाई में पहुंचा, जिनमें गारंटी के बाद एक अद्भुत जोश देखने को मिला। इस मौके शैंकी ठुकराल ने कहा कि यह गारंटी महिला सशक्तिकरण को लेकर एक शानदर पहल है। आज तक भाजपा-कांग्रेस महिला सशक्तिकरण का सिर्फ नारा ही देती आई है, पर कभी कुछ किया नहीं।
आज केजरीवाल मॉडल ने यह साबित किया है कि वह महिला सशक्तिकरण के लिए हर मुमकिन कदम उठाने के लिए तैयार हैं। शैंकी ने कहा कि इस गारंटी से महिलाएं असल मायने में आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने रोजमर्रा के छोटे-छोटे खर्चे स्वयं उठा सकेंगी। आज हमारी माताओं-बहनों को अपनी छोटी-छोटी चीजाें के लिए अपने परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है, पर आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर इस गारंटी से वह अपनी छोटी-छोटी चीजाें एवं ख्वाईशों को स्वयं पूरा कर सकेंगी। आज हिमाचल की महिलाओं में एक खुशी की लहर है, जो काफी लंबे अरसे के बाद देखने को मिली है। इस बार प्रदेश में महिलाएं सरकार बदलने एवं बनाने सबसे ज्यादा अहम रोल निभाने वाली है।
