बीएल स्कूल कुनिहार की गुंजन करेगी राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधत्व

बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की छात्रा गुंजन ठाकुर 34वीं उत्तरीय जोन कनिष्ट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर शॉट पुट स्पर्धा में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी।
विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि यह बड़े गर्व की बात है कि गुंजन का चयन राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता जम्मू में 15 से 17 अक्टूबर तक होगी। वहीं, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि गुंजन का राष्ट्र स्तर पर चयन होना वद्यालय के लिए बड़े हर्ष की बात है। उन्होंने बताया कि गुंजन ठाकुर एक बहुत उम्दा ख़िलाड़ी है। इसका लगातार तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर चयन हो चुका है।
विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने इस उपलब्धि के लिए जिला खेल शिक्षा अधिकारी सोलन अशोक चौहान, उच्च उप शिक्षा निदेशक सोलन जगदीश नेगी, प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक सोलन का धन्यवाद व्यक्त किया है और कहा कि इनके मागदर्शन से गुंजन हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व कर विद्यालय, इलाके और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
गुंजन की इस उपलब्धि के लिए अरुणा शर्मा और अमर देव, अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर एवं सभी सदस्यों ने गुंजन व उसके माता-पिता को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।