बीएल स्कूल कुनिहार की गुंजन ने राज्य स्तरीय स्पर्धा में झटके दो स्वर्ण पदक

- राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ चयन
-विद्यालय पहुंचने पर फूल मालाओं से हुआ स्वागत, मिला सम्मान
बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुनिहार की छात्रा गुंजन ठाकुर ने राज्य स्तरीय शॉट पुट व डिस्कस थ्रो स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त किया है। जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीएल स्कूल की गुंजन और दिशिता ने शॉट पुट व डिस्कस थ्रो में भाग लिया था, जिसमें गुंजन ने सोलन जिले के लिए दो गोल्ड मेडल हासिल किए। राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर गुंजन का चयन राष्ट्र स्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ है।
वहीं, विद्यालय पहुंचने पर गुंजन व दिशिता शर्मा का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि गुंजन ठाकुर का राष्ट्र स्तर पर चयन होना विद्यालय के लिए बड़े ही हर्ष की बात है। उन्होंने बताया कि गुंजन ठाकुर एक बहुत उम्दा खिलाड़ी है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए जिला खेल शिक्षा अधिकारी सोलन महेंदर, उच्च उप शिक्षा निदेशक सोलन जगदीश नेगी, प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक सोलन का धन्यवाद व्यक्त किया है और कहा कि उनके मार्गदर्शन से गुंजन हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेगी।