हमीरपुर : महल गांव में गिरा सलेटनुमा मकान, लाखों का हुआ नुकसान
देर रात बारिश के कारण महल गांव में स्लेटनुमा कच्चा मकान गिर गया। गनीमत ये रही की इस दौरान परिवार घर में नहीं था नहीं तो जानी नुकसान हो सकता था। पीडि़त ओम प्रकाश ने बताया कि पिछले दिनों भारी बारिश के कारण घर की पिछली दीवार टूट गई थी उसके बाद भारी बारिश होने के कारण पूरा मकान गिर गया जिससे पीडि़त परिवार को काफी नुक्सान हुआ है। ओम प्रकाश ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई हैं की उसकी मद्द की जाए। पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत अपने साथियों सहित मौके पर पहुँचे। आस पास क़े लोगों की मदद से सामान को बाहर निकाला गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार को काफी नुकसान हुआ है। उधर, पटवार वृत्त महल की राजस्व अधिकारी सपना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने कुछ दिन पहले मौके का दौरा किया था तो उस समय पिछली दीवार गिरी थी। अब पीडि़त परिवार से जानकारी मिली है कि पूरा मकान गिर गया है जिससे पीडि़त ओम प्रकाश को काफी नुकसान हुआ है।
