हमीरपुर : बीडीसी हमीरपुर की बैठक में गैरहाजिर रहे अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : हरीश शर्मा

हमीरपुर विकास खंड की पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने की। इस मौके पर सभी बीडीसी सदस्य सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि अधिक संख्या में अधिकारी इस मौके पर नहीं पहुंचे हैं, जिसके चलते उनकी समस्याओं का हल नहीं हो पाया है। बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के न पहुंचने को लेकर सदस्यों ने खासी नाराजगी जताई और कहा कि बार-बार इन बैठकों में पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग, वन विभाग, विद्युत बोर्ड के अधिकारी नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों की समस्याएं हल करने में उन्हें परेशानी आ रही है।
पंचायत समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि आज हमीरपुर के विकास खंड में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत समिति से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया गया है। हालांकि कुछ विभागों के अधिकारी इस मौके पर मौजूद नहीं रहे जिसके चलते समस्याओं का निपटारा नहीं हो पाया है। वहीं उन्होंने बताया कि कुछ अधिकारी 2 साल से पंचायत समिति की बैठकों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते उन अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हरीश शर्मा ने तख्तापलट के मामले पर कहा कि यह किसी की व्यक्तिगत विचारधारा हो सकती है सभी 15 सदस्य उनके साथ हैं और वह सब के सहयोग के साथ लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं बेवजह मनगढ़ंत बातों को फैलाया जा रहा है अविश्वास प्रस्ताव लाने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर ब्लाक समिति के साथ कुछ करीबी लाकर भी जुड़े हुए हैं जिसकी वजह से लोगों के कामों को लेकर गाड़ी लेकर वहां जाते हैं इसमें कुछ गलत नहीं है। मुख्यमंत्री सभी के हैं वे किसी एक पार्टी विशेष के नहीं होते हैं लेकिन कुछ लोग गलत विचारधारा को फैलाने का काम कर रहे हैं जो गलत है जो अधिकारी बैठक में नहीं आ रहे हैं उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्यवाही करने की मांग डीपी से की जाएगी।
वहीं पंचायत समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक में अधिकतर सरकारी अधिकारी नदारद रहे जिसके चलते समस्याओं का निपटारा नहीं हो पाया है। संजीव शर्मा ने पंचायत समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष पिछले 3 दिनों से सभी अधिकारियों को बैठक के लिए आमंत्रित करते रहे लेकिन फिर भी अधिकारी बैठक से नदारद रहे। वहीं उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में नशे का कारोबार काफी बढ़ चुका है। लेकिन अध्यक्ष ने पुलिस को बैठक में आमंत्रित नहीं किया था । जिस कारण कोई भी नशे के खिलाफ चर्चा नहीं हो पाई है ।