हमीरपुर: पंचतत्व में विलीन हुए अग्निवीर निखिल, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के लाहलड़ी गांव के अग्निवीर निखिल डडवाल का सैन्य सम्मान शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें नम आंखों के साथ ग्रामीण और सैन्य जवानों ने विदाई दी। सैनिकों ने निखिल को मार्च पास्ट की सलामी दी और फिर श्रद्वाजंलि अर्पित की। हमीरपुर शहर के वार्ड-11 के लाहलड़ी का अग्नवीर निखिल डडवाल कश्मीर के अखनूर में ड्यूटी पर तैनात था। बुधवार को ड्यूटी के दौरान उसकी संदिग्ध मौ*त हो गई थी। पहले परिवार को सेना ने सूचना दी कि निखिल के सिर पर गहरी चोट लगी है, लेकिन बाद में कुछ और बताया। शुक्रवार दोपहर बाद अग्निवीर निखिल का श*व गांव लालहड़ी पहुंचा और कोहराम मच गया। अग्निवीर निखिल डडवाल के पिता और भाई ने पीएम मोदी, राष्ट्रपति से मामले की जांच करने की गुहार लगाई है। पिता दलेर सिंह ने बताया कि फोन पर पता चला कि निखिल को चोट लगी है। उन्होंने यह बताया कि चोट तो लगती रहती है, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि निखिल की मौ*त हो गई। उन्होंने कहा कि निखिल बहुत मेहनती था। निखिल के पिता ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति से मांग की है कि मामले की जांच और न्याय दिलाया जाए।