हमीरपुर: 17 अप्रैल को युवा सम्मेलन में आशीष शर्मा कर सकते हैं चुनाव लडऩे का ऐलान
हमीरपुर के यूथ आईकन के तौर पर लोकप्रियता की परख में साबित व स्थापित हो चुके आशीष शर्मा की सामाजिक कार्यों को लेकर बढ़ी सक्रियता के कारण दोनों ही मुख्य सियासी दलों कांग्रेस व बीजेपी के टिकटार्थियों की परेशानी निरंतर बढ़ रही है। अब 17 अप्रैल को लंबलु में युवा सम्मेलन के दौरान आशीष शर्मा चुनावी हुंकार भर सकते हैं। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर आशीष शर्मा ने विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान नहीं किया है। लेकिन समझा यह जा रहा है कि लंबलु में होने वाले युवा सम्मेलन में आशीष शर्मा अधिकारिक तौर पर हमीरपुर सदर से चुनाव लडऩे का ऐलान कर सकते हैं। आशीष शर्मा से जुड़ी युवाओं की फौज की मानें तो आशीष शर्मा 2022 के विधानसभा चुनाव में हर सूरत उतरेंगे। लेकिन चुनाव किस पार्टी के टिकट पर लड़ा जाएगा इसके पत्ते अभी तक आशीष शर्मा की टीम ने नहीं खोले हैं। हमीरपुर में आशीष शर्मा की बढ़ी सक्रियता के कारण हर रोज कहीं न कहीं उनका सामाजिक कार्यक्रम रहता है, यहां तक कि अब निजी उपक्रमों के उद्घाटन समारोहों में भी सबसे ज्यादा आशीष शर्मा को ही बुलाया जाता है, जो कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। हमीरपुर के महिला मंडलों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, यूथ क्लबों व पिछड़े वंचितों के साथ जरुरतमंदों को निरंतर सहयोग करते हुए आशीष शर्मा ने आम जनता के मन में भविष्य की आस को लेकर एक नया विश्वास पैदा किया है। "न काहु से दोस्ती न काहु से बैर" के फार्मूले पर लगातार समाज में सक्रिय रहते हुए आशीष शर्मा अपनी समाज सेवा साधना को लगातार साध रहे हैं। आशीष शर्मा के प्रति लगातार बढ़ रहा जनविश्वास न केवल उनकी लोकप्रियता को साबित कर रहा है। 17 अप्रैल को लंबलु में हमीरपुर के युवाओं द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में जहां एक ओर आशीष शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा वहीं दूसरी ओर आशीष शर्मा अधिकारिक तौर पर हमीरपुर सदर से चुनाव लडऩे का ऐलान कर सकते हैं, इसकी पुख्ता जानकारी मिली है। अपने सादे स्वभाव व हर किसी की मदद करने की अदा व आदत के कारण जहां आम जनता आशीष शर्मा पर अटूट भरोसा कर रही है वहीं इसी सौहार्दपूर्ण स्वभाव के चलते आशीष शर्मा का प्रशासनिक तौर में भी अच्छा रसूख प्रभाव माना जा रहा है।
