हमीरपुर : सेरा में मुख्यमंत्री से मिला बेरोजगार डेंटल डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल

नादौन में सेरा स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बेरोजगार डेंटल डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि 2003 से बीडीएस करके वे अब तक बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि 2003-2004 बैच के बेरोजगार डेंटल डॉक्टर जल्द ही 45 साल के होने वाले हैं। ऐसे में उनका सरकारी नौकरी का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सरकार जल्द से डेंटल सर्जन की बैचवाइज भर्ती करवाए, ताकि उन्हें प्रदेश के लोगों की सेवा करने का अवसर मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि अब स्वास्थ्य विभाग के पदों और संस्थानों का रिव्यू भी पूरा हो चुका है, अब जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करें। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बड़े ध्यान से उनकी बात सुनी और मामले में जल्द ही कारवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. शिवानी गुप्ता, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. अक्षी पठानिया, डॉ. दीपशिखा, डॉ. कुलवंत, डॉ. अमित शर्मा शामिल रहे।