हमीरपुर : देश में तानाशाह सरकार : राणा

देश में भाजपा ने अलोकतांत्रिक माहौल पैदा कर दिया है। देश में तानाशाही सिस्टम शुरू हो गया है। महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने हमीरपुर के परिधि गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
राणा ने कहा कि कुछ लोगों ने देश को चपत लगाई, जिसका मुद्दा राहुल गांधी ने उठाया, जिसे पीएम मोदी झेल नहीं पाए, इसलिए केंद्र सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी। राहुल ने कोई चोरी नहीं की, कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। राहुल गांधी ने देश की समस्याओं को देश के सामने रखा था, जिसकी सजा आज राहुल को मिल रही है। लेकिन राहुल की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
राणा ने कहा कि इन सवालों को लेकर राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा, लेकिन उसका जवाब भी नहीं दिया गया। राणा ने कहा कि अडानी पर सवाल पूछते ही मोदी के दिल को ठेस पहुंच जाती है। यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। आने वाले समय में देश की जनता इसका जवाब अवश्य देगी।