हमीरपुर : पर्व मुख्यमंत्री धूमल के प्रयासों से सुजानपुर को मिली करीब 5 करोड़ की सौगात-विनोद ठाकुर

सुजानपुर में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत आने वाले विकास खंड कार्यालय का नया भवन बनाने की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने दे दी है। विनोद ठाकुर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आशीर्वाद और पंचायती राज एवं ग्रामीण मंत्री वीरेंद्र कवर के प्रयासों से विकासखंड सुजानपुर का अपना नया भवन बनाया जाएगा। भवन के निर्माण के लिए करीब 5 करोड़ की राशि पंचायती राज विभाग ने स्वीकृत कर दी है। नया भवन बनाने के लिए विभाग द्वारा तमाम औपचारिकताएं पूरी करके कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण विकास विभाग हिमाचल प्रदेश संयुक्त निदेशक द्वारा पत्राचार के माध्यम से तमाम जानकारी खंड विकास अधिकारी को भेजी गई है। जिसमें इस भवन को बनाने के लिए प्रथम किश्त 50 लाख और पूरा भवन बनाने के लिए करीब 5 करोड़ की राशि जारी हुई हैं। उन्होंने कहा सुजानपुर में हाल ही में कार्यभार संभाले खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पंचायती राज एवं ग्रामीण मंत्री विरेंद्र कवर से मुलाकात करके यह भवन बनाने की प्रपोजल रखा था और बताया गया था कि उनके विभाग के नाम सुजानपुर में भूमि उपलब्ध है जिस पर यह भवन भव्य एवं शानदार तरीके से बनाया जा सकता है। जिस पर अब विभागीय मंत्री ने कार्रवाई करते हुए इस भवन को बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।