हमीरपुर : मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाएं पात्र लोग : डीसी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हमीरपुर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर और नादौन की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक किया जा रहा है। पुनरीक्षण के दौरान नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज किए जाएंगे तथा मृतक या किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके अथवा अपात्र लोगों के नाम इन सूचियों से हटाए जा रहे हैं। इसके अलावा मतदाता सूचियों की अशुद्धियां दुरुस्त की जा रही हैं तथा मतदाता पहचान पत्र भी बनाए जा रहे हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कार्यालयों के अलावा सभी बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध करवा दिया गया है। आम लोग सूचियों का निरीक्षण करके इनमें अपने नाम के शामिल होने की पुष्टि कर सकते हैं। देबश्वेता बनिक ने बताया कि दावे या आपत्तियां 9 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इस दौरान 28 नवंबर को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। 9 दिसंबर तक प्राप्त दावे और आपत्तियों का निपटारा 31 दिसंबर तक किया जाएगा तथा 15 जनवरी 2022 को पांचों विस क्षेत्रों की मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलावासियों, राजनीतिक दलों और स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं से त्रुटिरहित मतदाता सूचियों को तैयार करने तथा सभी पात्र लोगों के नाम इनमें शामिल करने में सहयोग देने की अपील की है।