हमीरपुर : सुजानपर के दाड़ला भलेठ में 15 लाख से बनेगा फुटबॉल का खेल मैदान

उपमंडल सुजानपुर की ग्राम पंचायत दाड़ला भलेठ में फुटबॉल खेल मैदान एवं ओपन जिम बनाया जाएगा। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा इसके लिए 15 लाख का बजट जारी किया गया है। बजट खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पहुंच गया है एवं निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए आगामी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत दाडला केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर की गोद ली हुई पंचायत है। उनके प्रयास से यहां विकास के नए आयाम स्थापित किए जा चुके हैं। खेल क्षेत्र में अभी तक कोई बड़ा कार्य यहां नहीं हुआ था, जिसके लिए अब यह राशि जारी हुई है। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जिला हमीरपुर की ओर से पंचायत को पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें उनकी पंचायत में फुटबॉल खेल मैदान बनाने एवं युवाओं की फिटनेस व्यायाम हेतु ओपन जिम बनाने का प्रावधान किया गया है ।
पंचायत प्रधान रेखा देवी व उप प्रधान जगन कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा उनकी पंचायत में फुटबॉल खेल मैदान बनाने और ओपन जिम बनाने के लिए 15 लाख का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की टीम पंचायत में भूमि निरीक्षण का कार्य करके गई है। निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो इसके लिए विभागीय उच्च अधिकारी को कहा गया है।