हमीरपुर : महिला मंडलों को ठगने वाला विधायक कैसे करेगा महिला मंडलों का उत्थान : विनोद ठाकुर
हमीरपुर
हजार देने के स्थान पर मात्र 12 हजार देकर महिला मंडलों को ठगने वाला विधायक महिला मंडलों का उत्थान कैसे कर सकता है। प्रदेश की भाजपा सरकार महिला मंडलों नारी सशक्तिकरण को लेकर ₹50 हजार जारी कर रही है, लेकिन सुजानपुर विधायक महिला मंडलों को मात्र ₹12 हजार देकर बाकी बचे 38 हजार का हक क्यों मार रही । यह बात तो जिला उपाध्यक्ष बिक्रम राणा सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कह। उन्होंने कहा कि झूठ बोलना झूठी राजनीति करना लोगों को बहकना और मौका देखकर अपना मतलब साधना सुजानपुर के विधायक की पुरानी आदत है। यही कारण है कि आज की तारीख में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व विधायक और विधायक के कार्यक्रमों से पूरी तरह कन्नी काट चुका ह। यही कारण है कि विधायक के कार्यक्रम अब पार्टी के कार्यक्रम ना होकर परिवारिक कार्यक्रम होकर रह गए है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पत्नी दूसरी तरफ बेटा अब यही लोग विधायक के स्टेज की शोभा बढ़ा रहे है। कांग्रेस का कोई बड़ा नेता विधायक के कार्यक्रम में आना अपनी शान के खिलाफ समझते है। उन्होंने कहा कि केवल मात्र प्रेस नोट जारी करके अपनी वाहवाही लूटने वाला विधायक विकास करवाने में पूरी तरह फिसड्डी साबित हुआ है। एक तरफ विधायक आए दिन भाजपा सरकार को इस बात के लिए भला बुरा कहता नजर आता है कि भाजपा सरकार कुछ कर नहीं रही और जब सुजानपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आशीर्वाद से कुछ होता है तो अगले ही दिन विधायक यह बयान जारी कर देता है कि यह काम मैंने करवाया है लेकिन सच्चाई यह है कि विधानसभा क्षेत्र में किसने झूठे शिलान्यास किए, किस ने आनन-फानन में केवल राजनीति चमकाने के लिए बिना बजट के शिलान्यास करवाएं। यह बात किसी से छिपी नहीं है विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा की कौन वर्तमान में करोड़ों रुपए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत करवा रहा है, नए भवनों की स्वीकृति दिलवा रहा है, केंद्रीय सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछा रहा है यह बात भी किसी से छिपी नहीं है। पूर्व सरकार के अंतिम दिनों में सुजानपुर विधायक ने जो आनन-फानन में झूठे शिलान्यास बिना बजट के किए थे आज उन सब के लिए बजट का प्रावधान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के प्रयासों से प्रदेश की जयराम सरकार ने करवाया है पूर्व मुख्यमंत्री की राजनीति जब मुख्यमंत्री थ। उससे में भी यही थी और अगर आज वह मुख्यमंत्री नहीं है तो भी उनके सिद्धांत उनकी कार्यशैली पहले बजट उसके बाद शिलान्यास इसी पर आधारित है यही कारण है कि राजनीति में छल कपट झूठ बोलना लोगों को बरगलाना उनसे कोसों दूर है जबकि विधायक छल कपट झूठ की राजनीति झूठे शिलान्यास करने भाजपा सरकार का कार्य अपने नाम करने में नंबर वन है। सुजानपुर चिल्ड्रन पार्क में आयोजित विधायक के कार्यक्रम में सजाए गए मंच पर विधायक का परिवार ही अब सबके सामने आ रहा है, एक तरफ बेटा दूसरी तरफ पत्नी और मध्य में विधायक राणा मंच की शोभा बढ़ा रहे है। यही कारण है कि राणा का कार्यक्रम अब केवल पारिवारिक कार्यक्रम बनकर रह गया ह।
