हमीरपुर : जैसा सुजानपुर की जनता कहेगी, वैसा ही फैसला लूंगा : राजेंद्र राणा
** अगर जनता भाजपा में शामिल होने को कहेगी तो उस पर भी विचार करूंगा
** विधायक ने अपने निवास स्थान पटलानदर में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बयां की मन की बात
हिमाचल की सुक्खू सरकार मंत्री पद न मिलने पर सुजानपुर के विधायक राजेेंद्र राणा को काफी मलाल है। विधायक ने रविवार को अपने निवास स्थान पटलानदर में आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में अपने मन की बात बयां की है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि शुरू में मंत्रिमंडल में नाम होने के बावजूद उनका नाम काटा गया है।
उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता का फैसला सर्वमान्य था, है और भविष्य में भी रहेगा। जैसा जनता कहेगी, वैसा ही किया जाएगा। अगर जनता कहेगी कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाऊं तो उस पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के हितों की अगर अनदेखी होगी तो क्षेत्र की जनता चुप नहीं बैठेगी। सरकार शायद यह भूल रही है कि सुजानपुर की जनता बड़े-बड़े फैसले लेने से गुरेज नहीं करती है।
मुख्यमंत्री जो बोलते हैं, उसे पूरा नहीं करते
राणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जो बोलते हैं, उसे पूरा नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री की जुबान से निकला शब्द पक्का होना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद मंत्री बनना नहीं है, उनका मकसद लोगों के काम करवाना है। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी गाड़ी और बड़े बंगले की जरूरत नहीं है। वर्ष 2011 से वे लगातार बड़ी गाड़ी में घूमते आ रहे हैं और बड़े बंगले में ही रह रहै हैं।