हमीरपुर: शादी हुई, तथाकथित तौर पर मां बीमार हुई और लगा एक लाख 50 हजार का चूना

हमीरपुर जिले के थाना भोरंज क्षेत्र में शादी के नाम पर एक युवक से एक लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता जितेश शर्मा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है, जिसमें उसने शादी के नाम पर ठगे जाने की जानकारी दी है। जितेश शर्मा ने बलदेव शर्मा नामक व्यक्ति के साथ एक युवती बबीता की शादी के लिए 1.5 लाख रुपये की राशि दी थी। 13 दिसंबर को दोनों ने भोरंज कोर्ट में शादी के लिए दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की। हालांकि, युवती का जन्म प्रमाण पत्र मौजूद नहीं था, इसके बावजूद वकील ने शपथ पत्र के जरिए शादी करवा दी।शादी के बाद युवती ने अपनी मां की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर घर से आभूषण लेकर यमुनानगर जाने की जिद्द की। जब युवक और उसकी परिजनों ने युवती का साथ दिया और अस्पताल पहुंचे, तो वहां महिला और उसके साथ एक लड़की ने यह कहा कि युवती की मां आईसीयू में हैं, इसलिए मिलने की अनुमति नहीं है। इसके बाद, युवती ने युवक को यह आश्वासन दिया कि वह दो दिन में वापस लौट आएगी, लेकिन इसके बाद से युवती ने अपना फोन भी बंद कर लिया। वहीं, शादी कराने वाले बलदेव शर्मा ने भी अब मामले से मुंह मोड़ लिया और रुपये व गहनों की वापसी से इंकार कर दिया।
इस ठगी के मामले में भोरंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने कहा कि शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।