हमीरपुर: सुजानपुर के कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद करें विधायक : रंजीत राणा

सुजानपुर के विधायक जितना जोर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के काम में लगा रहे हैं, अगर उतना जोर वह इलाके के विकास कार्यों को करवाने में लगाएं तो यह उनके लिए सही बात होगी। यह बात जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कैप्टन रंजीत राणा ने कही। भाजपा नेता ने कहा कि कर्मचारियों के तबादले करवाकर उन्हें बहुत मजा आ रहा है। अब उनके पास यही काम करने को रह गया है। क्योंकि विकास उनसे हो नहीं रहा। भाजपा के कार्यों का उद्घाटन करके अपनी गाड़ी चला रहे हैं।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि विधायक तो उन कार्यों का भी उद्घाटन करने से परहेज नहीं कर रहे, जिनके उद्घाटन पूर्व सरकार में उस समय के मंत्री, विधायकों ने कर दिए हैं। उन्होंने विधायक को कहा कि बदले की भावना से विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों की बदली करवाने से उनका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है। उन्होंने सुजानपुर के ऐसे कर्मचारियों के तबादले किए हैं, जो अभी 6 माह पहले ही यहां सेवाएं देने के लिए पहुंचे थे। कहा कि कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद कर दें और मुख्यमंत्री से जो घोषणाएं करवाई हैं, उन्हें धरातल पर उतारने का प्रयास करें।