हमीरपुर: सीएम सुक्खू ने सासन में हैलीपोर्ट निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण, विधायक आशीष शर्मा भी रहे मौजूद

सोमवार को सीएम सुक्खू ने सासन में हैलीपोर्ट निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके पर आशीष शर्मा ने हमीरपुर की समस्याओं व मांगों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। इसके पश्चात विधायक आशीष शर्मा ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत नेरी के खग्गल गांव में शिरकत की। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। विधायक आशीष ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। विधायक ने कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया व कुछ के जल्द समाधान के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को क्षेत्र की सड़क, पानी व अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया। विधायक आशीष शर्मा ने इनका जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे है और उनकी कोशिश रहती है कि हर फ़रियादी की मांग पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का हमीरपुर से होना हम सब का सौभाग्य है, भविष्य में हमीरपुर में विकास कार्यों में कमी नहीं आएगी।