हमीरपुर : एनआईटी ने जारी किया रिक्त पदों के लिए परीक्षा और साक्षात्कार का शेड्यूल

एनआईटी हमीरपुर ने बताया कि रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार और अधिशासी अभियंता सिविल के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए लिखित और साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
भर्ती समिति के चेयरमैन प्रो. रवि कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार और अधिशासी अभियंता सिविल के पद के लिए होने वाली भर्ती के लिए संस्थान ने छंटनी प्रक्रिया के बाद योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। रजिस्ट्रार के पद पर भर्ती के लिए 19 जून को संस्थान में केवल साक्षात्कार होगा, जबकि डिप्टी रजिस्ट्रार और अधिशासी अभियंता के पद के लिए 19 जून को सुबह के सत्र में लिखित परीक्षा होगी और 20 जून को साक्षात्कार लिए जाएंगे।
अधिशासी अभियंता सिविल के पद के लिए संस्थान ने छंटनी के बाद 33 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए चयनित किया है, जबकि 10 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किए गए हैं। इसी तरह रजिस्ट्रार के पद के लिए 13 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं, जबकि सात अभ्यर्थी योग्यता पूरी नहीं कर पाए हैं।
उधर, एनआईटी हमीरपुर की भर्ती समिति के चेयरमैन प्रो. रवि कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार और अधिशासी अभियंता सिविल के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए लिखित और साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।