हमीरपुर : पंच-परमेश्वर और जनप्रतिनिधि हैं लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी-नरेंद्र ठाकुर

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की सबसे छोटी व महत्वपूर्ण इकाई है। उन्होंने कहा कि पंचायत के एक वार्ड पंच से लेकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक चुने हुए सभी प्रतिनिधि लोगों के विकास में अपनी-अपनी भूमिका निभाते है। इन्ही सभी प्रतिनिधियों के प्रयासों से लोकतंत्र मजबूत होता है। विधायक नरेंद्र ठाकुर टाऊन हाल में पंचायती राज प्रकोष्ठ के पंचपरमेश्वर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियो को हर स्तर पर मान-सम्मान भी मिलता है और क्षेत्र के विकास को भी सरकार व उनके माध्यम से गति मिलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय में ही पंचायती राज संस्थाएं सुदृढ़ हुई है और महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण भी मिला है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आवाहन किया है कि वे भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत करवाए व उनका लाभ भी उन्हें पहुंचाए।