हमीरपुर : पंचायत प्रधान ने की आत्महत्या की कोशिश, टांडा में उपचार के दौरान तोड़ा दम

हमीरपुर जिला के साथ लगती बलोह पंचायत की महिला प्रधान ने बीती रात को आत्महत्या का प्रयास किया। तबीयत खराब होता देख परिजन उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी तबीयत में सुधार ना देखकर डॉक्टरों ने उसे टांडा रेफर कर दिया। पंचायत प्रधान ने टांडा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला पंचायत प्रधान ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिस कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। महिला ने टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।